आशीर्वाद लेने आई MP की छात्रा से जैन मुनि ने किया दुष्कर्म, सूरत से गिरफ्तार



जैन मुनि आचार्य शांतिसागर महाराज को सूरत में एक युवती से दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी जैन मुनि को शनिवार देर रात गिरफ्तार किया गया।


19 वर्षीय यह छात्रा मुनि से आशीर्वाद लेने गई थी, लेकिन आरोपी ने उसे मंत्र जाप के लिए रात में उपाश्रय में ही रुकने को कहा और इसी दौरान गलत हरकत की।

छात्रा मप्र की रहने वाली है और वडोदरा में रहकर पढ़ रही है। पुलिस के अनुसार घटना सूरत के नानपुरा स्थित दिगंबर जैन मंदिर में एक अक्टूबर को हुई। छात्रा की शिकायत पर 45 वर्षीय शांतिसागर के खिलाफ अठवा थाने में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया गया है।

मेडिकल में दुष्कर्म की पुष्टि छात्रा के मेडिकल चेकअप में दुष्कर्म की पुष्टि हुई है। इसके बाद शनिवार रात दिगंबर मंदिर से आरोपी शांति सागर को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी ने दुष्कर्म के बाद छात्रा को धमकी भी दी थी कि वह यह बात किसी को न बताए।लेकिन इस दौरान जैन मुनि ने खुद को फंसाए जाने की बात कहकर इस मामले की गुत्थी को और उलझा दिया है जिसकी जांच शुरू हो गई है।

टिप्पणियाँ