#1

वॉट्सऐप ने यूजर्स को नई पॉलिसी को एक्सेप्ट करने के लिए 8 फरवरी 2021 तक का समय दिया है.

जनवरी 09, 2021 ・0 comments
   क्या आपने व्हाट्सएप की नयी टर्म्स और प्राइवेसी पॉलिसी को ध्यान से पढ़ा? मंगलवार शाम से WhatsApp ने भारतीय व्हाट्सएप यूजर्स को अपनी टर्म्स और प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर अपडेट भेजना शुरू किया है…….वॉट्सऐप ने यूजर्स को नई पॉलिसी को एक्सेप्ट करने के लिए 8 फरवरी 2021 तक का समय दिया है. तब तक पॉलिसी को यूजर्स को एक्सेप्ट करना होगा वरना अकाउंट डिलीट करना होगा. दुनिया बहुत तेजी से बदली है आज विश्व मे व्हाट्सएप के यूजर की संख्या 200 करोड़ को भी पार कर गयी है यह सूचना क्रांति का युग है यह ई कॉमर्स का युग है रेडियो को जन जन तक पहुंचने में लगभग 50 बरस लगे थे, टीवी को लगभग 25 साल, इन्टरनेट को 15 साल और फेसबुक व्हाट्सएप जैसी सोशल साइट्स/ एप्प कुछ ही सालो में दुनिया मे छा गयी है प्रश्न यह उठता है कि हम पर इसका क्या प्रभाव हो रहा है इसे हम ठीक से समझ भी पा रहे हैं आज कोई भी एप्प हम इंस्टाल करते हैं और उसकी टर्म ओर कंडीशन को बिना ठीक से पढ़े एक्सेप्ट कर लेते हैं ! Whats App के विकल्प के रूप में  Signal  सिग्नल पूरी तरह से open source है, मुफ्त, सुरक्षित और निजी इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म, व्हाट्सएप की
वॉट्सऐप ने यूजर्स को नई पॉलिसी को एक्सेप्ट करने के लिए 8 फरवरी 2021 तक का समय दिया है.
Read post
#2

गूगल प्ले स्टोर से हटाया Paytym First Games ऐप, जानिए क्या है

सितंबर 18, 2020 ・0 comments
डिजिटल पेमेंट ऐप Paytm को गूगल (Google) ने अपने प्ले स्टोर (Google Play Store) से हटा दिया है. गूगल ने अपने ब्लॉग में पेटीएम पर नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए कहा है कि ''हम किसी गैंबलिंग (जुआ खेलने वाले), ऑनलाइन कैश वाले गेम्स एप का समर्थन नहीं करते है.'' यह हमारी नीतियों का उल्लंघन है. पेटीएम 'PayTM First Games' के ज़रिए पैसे जीतने का दावा करती है. अब आप Google Play Store से पेटीएम को डाउनलोड नहीं कर सकेंगे. हालांकि गूगल पर Paytm for business, Paytm Mall, Paytm Money जैसे एप्स अब भी मौजूद हैं.
गूगल प्ले स्टोर  से हटाया Paytym First Games ऐप,  जानिए क्या है
Read post
#3

अब सिर्फ 15 सेकंड का वॉट्सऐप स्टेटस

मार्च 29, 2020 ・0 comments
वॉट्सऐप से जुड़ी जानकारियां शेयर करने वाली वेबसाइट WABetaInfo के मुताबिक, वॉट्सऐप ने वॉट्सऐप स्टेटस पर विडियोज पोस्ट करने की नई टाइम लिमिट तय कर दी है। इसके मुताबिक, भारत में अब यूजर्स 15 सेकंड से ज्यादा लंबा विडियो स्टेटस पर नहीं अपडेट कर पाएंगे। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह फीचर खासतौर पर भारतीय यूजर्स के लिए ही लाया जा रहा है। कहा जा रहा है कि ऐसा सर्वर ट्रैफिक को कम करने के लिए किया गया है।
अब सिर्फ 15 सेकंड का वॉट्सऐप स्टेटस
Read post
#4

चंद्रयान-2 का काउंटडाउन शुरू, रिहर्सल पूरा, कल 2:43 बजे होगी लॉन्चिंग

जुलाई 21, 2019 ・0 comments
इसरो के महत्वाकांक्षी मिशन चंद्रयान-2 की लॉन्चिंग का रिहर्सल सफल रहा है और इसका काउंटडाउन रविवार शाम 6:43 से शुरू हो गया। 15 जुलाई को लॉन्चिंग टाले जाने के बाद इसरो ने इसके लिए 22 जुलाई को दोपहर 2:43 बजे का वक्त तय किया था। इससे पहले 15 तारीख को क्रायोजेनिक इंजन में लीकेज के चलते लॉन्चिंग को कुछ वक्त पहले ही स्थगित कर दिया गया था।
चंद्रयान-2 का काउंटडाउन शुरू, रिहर्सल पूरा, कल 2:43 बजे होगी लॉन्चिंग
Read post
#5

गूगल और ऐपल ने हटाया TikTok, लोग यहां से कर रहे हैं डाउनलोड

अप्रैल 17, 2019 ・0 comments
Apple और Google मद्रास हाईकोर्ट के ऑर्डर के बाद पॉपुलर वीडियो शेयरिंग ऐप TikTok को अपने प्ले स्टोर से हटा दिया है. यानी अब इस ऐप को गूगल के प्ले स्टोर और ऐपल के ऐप स्टोर से डाउनलोड नहीं किया जा सकेगा. हालांकि कुछ लोग इसे कई थर्ड पार्टी ऐप वेबसाइट से डाउनलोड कर रहे हैं, इसमें प्रमुख नाम APK मिरर का है. आपको बता दें हाल ही में मद्रास कोर्ट ने केंद्र सरकार से TikTok ऐप को बैन करने के लिए कहा था. कोर्ट ने ये फैसला एक जनहित दायर किए जाने के बाद लिया था. इसके बाद चीनी कंपनी Bytedance टेक्नोलॉजी ने कोर्ट से ऐप पर से बैन खत्म करने की अपील की थी, हालांकि कोर्ट ने अनुरोध अस्वीकार कर दिया था. ऐप पर पॉर्नोग्राफिक कंटेंट को बढ़ावा देने के आरोप था.
गूगल और ऐपल ने हटाया TikTok, लोग यहां से कर रहे हैं डाउनलोड
Read post
#6

Oracle lays off 100 in India

मार्च 26, 2019 ・0 comments
Oracle has laid off nearly 100 employees in India as part of a global restructuring exercise, Times of India reports , citing sources it d...
Read post
#7

Honor 10 Lite की सेल 20 जनवरी से, Flipkart पर होगा एक्सक्लूसिव

जनवरी 17, 2019 ・0 comments
Huawei के सब-ब्रैंड Honor ने मंगलवार को अपना नया स्मार्टफोन Honor 10 Lite लॉन्च किया था। यह स्मार्टफोन Flipkart एक्सक्लूसिव होगा। फ्लिपकार्ट के साथ यह स्मार्टफोन Honor India की ऑफिशल वेबसाइट hihonor.in पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इस स्मार्टफोन की सेल 20 जनवरी 2019 को रात 12 बजे शुरू होगी। कंपनी ने रिलायंस जियो के नए यूजर्स के लिए एक इंट्रोडक्ट्री ऑफर भी पेश किया है। Honor 10 Lite की इतनी है कीमत यह स्मार्टफोन 4GB और 6GB रैम इन दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले Honor 10 Lite की कीमत 13,999 रुपये होगी। वहीं, 6GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले स्मार्टफोन की कीमत 17,999 रुपये होगी। Honor 10 Lite का सबसे बड़ा फीचर आर्टिफिशल इंटेलिजेंस वाला 24 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा। इस कैमरे में 8 अलग-अलग मोड होंगे। Honor 10 Lite के रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। यानी, फोन के बैक में दो कैमरे होंगे। स्मार्टफोन के बैक में पहला कैमरा 13 मेगापिक्सल का और दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का होगा। फ्रंट कैमरे की तरह बैक कैमरे में भी कई आर्टिफिशल इंटेलिजेंस
Honor 10 Lite की सेल 20 जनवरी से, Flipkart पर होगा एक्सक्लूसिव
Read post
#8

OnePlus 5G: जानें, वनप्लस 6T से कितना महंगा होगा 5G स्मार्टफोन

नवंबर 20, 2018 ・0 comments
चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी OnePlus ने हाल ही में ऐलान किया था कि वह अगले साल अपना पहला 5G स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। इस बीच इसकी कीमत से जुड़ी एक नई जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वनप्लस के पहले 5जी फोन की कीमत 650 डॉलर (करीब 46,444 रुपये) रखी जाएगी। यानी यह कंपनी के लेटेस्ट स्मार्टफोन वनप्लस 6T से भी महंगा होगा। तो अगर अगले साल आप भी यह 5जी फोन खरीदने का सोच रहे हैं तो करीब 100 डॉलर (करीब 7,145 रुपये) ज्यादा चुकाने के लिए तैयार हो जाइए। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इस फोन में ऐसा क्या खास होगा जिसकी वजह से ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी। तो बता दें कि 5जी स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन X50 सेल्यूलर मॉडम के साथ क्वालकम स्नैपड्रैगन 8150 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जएगा। वनप्लस का 5जी फोन अगले साल लॉन्च होने वाले उन स्मार्टफोन्स में से एक है, जो 5जी सपॉर्ट के साथ पेश किया जाएगा। कंपनी ने इसी साल अगस्त में इसकी टेस्टिंग की थी। गौरतलब है कि वनप्लस के अलावा हुवावे, एचएमडी ग्लोबल और शाओमी जैसी कंपनियां भी अगले साल अपने 5जी फोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं।
OnePlus 5G: जानें, वनप्लस 6T से कितना महंगा होगा 5G स्मार्टफोन
Read post
#9

WhatsApp पर ऐसे करें कमाई! छोटे कारोबारी यहां से ले सकते हैं ट्रेनिंग

नवंबर 01, 2018 ・0 comments
अभी तक आपको सिर्फ व्हाट्सऐप का एक ही रोल पता होगा. वो है किसी से बात करने का. अब व्हट्सऐप मेसेज के अलावा कॉल और विडियो कॉल की फैसिलिटी भी देता है. आपको जानकार थोड़ी हैरानी हो की व्हाट्सऐप अब आपको अपना बिज़नेस शुरू करने में भी मदद कर सकता है. WhatsApp ने हाल ही में छोटे कारोबारियों के लिए एक बड़ी पहल की घोषणा की है. WhatsApp का कहना कहा है कि वह कंफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (CII) के साथ मिलकर, छोटे कारोबारियों (SMEs) को ट्रेनिंग देगा, जिससे कोई भी बिज़नेसमें उस प्लेटफॉर्म का फायदा उठाकर अपनी कमाई बढ़ा सकें. व्हाट्सऐप और CII के बीच हुई पार्टनरशिप: WhatsApp और CII मिलकर छोटे कारोबारियों के लिए बिजनेस कम्युनिकेशन बढ़ाने का काम करेंगे. इसके लिए CII के एसएमई टेक्नोलॉजी फेसिलिटेशन सेंटर का इस्तेमाल कया जाएगा. यह सेंटर नवंबर 2016 में शुरू हुआ था. व्हाट्सऐप के हैं 30 लाख यूजर्स: दुनिया भर में लगभग 30 लाख WhatsApp बिजनेस ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं. जो लोग ट्रेनिंग में व्यक्तिगत तौर पर शामिल नहीं हो सकते, उनके लिए वेबिनार का आयोजन किया जाएगा और पूरा ट्रेनिंग मैटेरियल CII SME वेबसाइट पर भी उपलब्ध हो
WhatsApp पर ऐसे करें कमाई! छोटे कारोबारी यहां से ले सकते हैं ट्रेनिंग
Read post
#10

अंतरिक्ष में भारत की बड़ी कामयाबी, IRNSS-1i सैटेलाइट लॉन्‍च के साथ पूरा हुआ NavIC सिस्‍टम, होंगे ये फायदे

अप्रैल 12, 2018 ・0 comments
RNSS-1I के साथ NavIC सिस्‍टम का 7वां सैटेलाइट धरती की कक्षा में स्‍थापित भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने आज सुबह 4 बजकर 4 मिनट पर आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से आईआरएनएसएस -1 आई नेविगेशन सैटेलाइट का अंतरिक्ष में सफल प्रक्षेपण किया। PSLV-C41 रॉकेट द्वारा लॉन्‍च के करीब 20 मिनट बाद यह नेवीगेशन सैटेलाइट रॉकेट से अलग होकर धरती की कक्षा में सेट हो गया। करीब 1425 किलो वजनी यह सैटेलाइट भारत के सैटेलाइट मैप और नेवीगेशन सिस्‍टम NavIC को पूरा करने वाला पहला और आखिरी सैटेलाइट है।बता दें कि इसरो ने नाविक सिस्‍टम का पहला सैटेलाइट IRNSS-1A 1 जुलाई 2103 को लॉन्‍च किया था, लेकिन वो सफल नहीं हो सका। इसके बाद नाविक सिस्‍टम के सभी 6 सैटेलाइट सफलतापूर्वक धरती की कक्षा में स्‍थापित हो गए, लेकिन नाविक सीरीज का पहला सैटेलाइट IRNSS-1H के रूप में 31 अगस्‍त 2017 को फिर से लॉन्‍च किया गया, लेकिन रॉकेट की हीटशील्‍ड ठीक ढंग से अलग न हो पाने के कारण वो सैटेलाइट मिशन भी फेल हो गया। अब जाकर इसरो ने IRNSS-1A और फिर IRNSS-1H की नया अवतार IRNSS-1I आज 12 अप्रैल को फिर से लॉन्‍च किया और वो सफल रहा। इस तरह
अंतरिक्ष में भारत की बड़ी कामयाबी, IRNSS-1i सैटेलाइट लॉन्‍च के साथ पूरा हुआ NavIC सिस्‍टम, होंगे ये फायदे
Read post
#11

Google Datally App का इस्तेमाल करके आप बचा सकते हैं अपना मोबाइल डाटा, जानिये कैसे

दिसंबर 02, 2017 ・0 comments
दिग्गज सर्च इंजन गूगल ने डाटा सेवर के तौर पर इस्तेमाल किये जाना वाला नया ऐप Datally लाँच करने की घोषणा की है। गूगल ने यहां एक जारी बयान में यह कहा कि इससे उपभोक्ताओं को रियल टाइम में डाटा उपयोग को ट्रैक करने में अत्यधिक मदद मिलेगी। यह गूगल प्ले स्टोर पर आसानी से उपलब्ध है। कंपनी के मुताबिक इस ऐप के माध्यम से उपभोक्ता अपने मोबाइल का डाटा उपयोग रियल टाइम ट्रैक कर सकते हैं। इसके साथ ही डाटा बचाने के लिए यह ऐप पूरी तरह सलाह भी देता है और आस पास में उपलब्ध पब्लिक वाई फाई के बारे में भी पूरी तरह बताता है। आपको बता दे की यह ऐप एंड्रायड 5.0 और इससे ऊपर के संस्करण पर चलेगा। इस ऐप के बारे में गूगल नेक्स्ट बिलियन यूजर्स, उपाध्यक्ष सी सेनगुप्ता ने यह कहा कि दुनिया में कई लोगों के लिए मोबाइल का डाटा अत्यधिक महंगा है। यहाँ सबसे बुरी बात ये है कि लोगों को यह पता नहीं होता कि डाटा खर्च कहां हो रहा है। इसलिए हमने यह Datally ऐप बनाया है जो डाटा नियंत्रण और उसे बचाने का पूरी तरह काम करता है। पिछले कुछ महीनों से गूगल Datally ऐप को फिलिपिंस में पूरी तरह परीक्षण कर रहा था और वहां के लोगों ने इसके जर
Google Datally App का इस्तेमाल करके आप बचा सकते हैं अपना मोबाइल डाटा, जानिये कैसे
Read post