18 बहादुर बच्चे सम्मानित, गांव के बच्चों के कायल हुए PM मोदी



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को 18 बहादुर बच्चों को राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार प्रदान किया. अपनी जान जोखिम में डालकर साहसिक कार्य करने वाले जिन बच्चों को इस साल वीरता पुरस्कार से नवाजा गया, उसमें आगरा की नाजिया और रायपुर की लक्ष्मी यादव भी शामिल रहे. इस साल तीन बच्चों को मरणोपरांत यह वीरता पुरस्कार दिया गया.

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वीरता पुरस्कार पाने वाले इन बच्चों ने साहसिक कार्य करके नजीर पेश की है. उन्होंने कहा कि पुरस्कार पाने वाले ज्यादातर बच्चे ग्रामीण पृष्ठभूमि से आते हैं. इनके रोजाना के संघर्ष ने इनको विपरीत परिस्थितियों से निपटने का साहस दिया.

टिप्पणियाँ