भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) से टिकट बुक कराना अब और आसान हो जाएगा। टिकट बुकिंग को आसान बनाने के लिए IRCTC अब अपना खुद का पेमेंट गेटवे शुरू करने जा रहा है। इससे थर्ड पाटी के पेमेंट गेटवे से निर्भरता खत्म हो जाएगी और इसे बुकिंग की लागत में भी कमी आएगी।
हर महीने 12 लाख टिकट बेचती है कंपनी
आईआरसीटीसी की वेबसाइट से अभी हर महीने करीब 12 लाख टिकटों की बुकिंग होती है। इन टिकट के लिए भुगतान थर्ड पार्टी यानी की बैंक, यूपीआई, मोबाइल वॉलेट और डेबिट-क्रेडिट कार्ड पेमेंट गेटवे की मदद से किया जाता है। एक अधिकारी ने मीडिया को बताया कि खुद का पेमेंट गेटवे आने में 4-8 हफ्ते लग सकते हैं।
पेमेंट गेटवे का नाम होगा ipay
आईआरसीटीसी ने बताया कि इस पेमेंट गेटवे को शुरू में आईपे रखा जाएगा। टेस्टिंग के बाद चरणबद्ध तरीके से इसको पूरी तरह से शुरू कर दिया जाएगा। टेस्टिंग के दौरान अन्य थर्ड पार्टी पेमेंट गेटवे भी मौजूद रहेंगे।
IRCTC की सलाना रिपोर्ट के अनुसार, साल 2016-2017 में औसतन रोजाना 573000 ई टिकट बुक होते हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें