MP Board Results 2018: जानिए मई के किस सप्ताह में घोषित होंगे 10वीं और 12वीं के नतीजे, mpbse.nic.in पर कर सकेंगे चेक
MP Board 10th and MP Board 12th Results 2018: मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ( MPBSE ) मई के तीसरे या चौथे सप्ताह में 10वीं या 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित कर सकता है। ये जानकारी अधिकारियों ने दी है। जिन स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी वो बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
इस वर्ष करीब 20 लाख विद्यार्थियों ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं दी थीं। कक्षा 12वीं के 7,69,000 स्टूडेंट्स और 10वीं के 11,48,000 स्टूडेंट्स एग्जाम में बैठे थे। एमपी बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं 1 मार्च से 3 अप्रैल तक चली थीं। एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 5 मार्च से 31 मार्च तक हुई थीं।
इस बार पहली मर्तबा एमपी बोर्ड ने परीक्षा को और पारदर्शी ढंग से कराने के लिए अलग प्रश्न पत्र और दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए फार्मेटेड लैपटॉप व टैबलेट उपलब्ध कराने जैसे कई कदम उठाए थे। यहीं नहीं नकल करते पकड़े जाने पर तीन साल की सजा और 5000 रुपये के जुर्माने का भी प्रावधान किया गया था।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें