नोएडा: PM मोदी और दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति ने किया दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल फैक्ट्री का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन ने नोएडा में सोमवार को सैमसंग कंपनी की नई मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्री का उद्घाटन किया। इस मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, वाणिज्य मंत्री सुरेश प्रभु समेत कई नेता मौजूद थे। यह दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल फैक्ट्री है। दक्षिण कोरियाई मोबाइल फोन निर्माता कंपनी सैमसंग की ये यूनिट नोएडा के सेक्टर-81 में है।

मोदी के भाषण के मुख्य अंश
- 'GeM' का मतलब Government e Market। इससे सरकार सीधे उत्पादकों से उत्पाद खरीद रही है। इससे मध्यम और छोटे इंटरप्रिन्योर को फायदा हुआ है। इससे पारदर्शिता भी आई है
- शायद ही भारत में कोई ऐसा मध्यम वर्गीय परिवार होगा जिसमें दक्षिण कोरियाई कंपनी का प्रोडक्ट नहीं होगा।
- 5 हजार करोड़ रुपये का ये निवेश भारत और दक्षिण कोरिया के व्यापारिक रिश्तों को मजबूत बनाएगा।
- ये फैक्ट्री नोएडा और यूपी के लिए गर्व का विषय, सैमसंग की पूरी यूनिट व टीम को बधाई।

पीएम मोदी और दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जे-इन ब्लू लाइन मेट्रो से नोएडा के बोटेनिकल गार्डन पहुंचे। यहां से उनका काफिला सेक्टर 81 पहुंचा।


1990 में भारत में शुरू की पहली यूनिट
सैमसंग के अभी भारत में दो मैन्युफैक्चरिंग प्लांट नोएडा और श्रीपेरुंबदूर में हैं। इसके अलावा पांच आरएंडडी सेंटर भी हैं। कंपनी के 1.5 लाख रिटेल आउटलेट हैं। कंपनी का 2016-17 में मोबाइल बिजनेस रेवेन्यू 34,400 करोड़ रुपए और कुल बिक्री 50,000 करोड़ रुपए रही। सैमसंग के जरिए 70 हजार लोगों को रोजगार मिला हुआ है।

फोगट परिवार को मून दंपती ने चाय पर बुलाया
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून-जे-इन ने हरियाणा के नामी पहलवान फोगाट परिवार को चाय पर बुलाया है। मून और उनकी पत्नी फोगाट बहनों पर बनी फिल्म दंगल से प्रभावित हैं। इसलिए उन्होंने फोगाट परिवार से मिलने की इच्छा जताई।

टिप्पणियाँ