Bharat Bandh LIVE : तेल की कीमतों पर भारत बंद, राहुल गांधी बोले - पहली बार इतनी खराब हालत में पहुंचा देश
पेट्रोल और डीजल के लगातार बढ़ते दामों के बाद अब विपक्ष सरकार के खिलाफ सड़क पर उतर आया है। इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भारतीय जनता पार्टी की मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला। कांग्रेस ने आज भारत बंद का ऐलान किया है। कांग्रेस को भारत बंद में 21 राजनीतिक पार्टियों का साथ मिल रहा है। भारत बंद का असर देश के कई हिस्सों में सोमवार सुबह से ही देखने को मिल रहा है। कहीं आगजनी, कहीं पत्थरबाजी कहीं ट्रेन रोकने तो कहीं नेशनल हाईवे को जाम करने की खबर आने लगी हैं।
हालांकि तृणमूल कांग्रेस सहित कई विपक्षी पार्टियों ने बंद से अपने को अलग रखा है। पार्टी का कहना है कि बढ़ी कीमतों को लेकर उनका विरोध तो है, लेकिन बंद का रास्ता ठीक नहीं है, इससे लोगों को परेशानी होती है।पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस, नवीन पटनायक की बीजू जनता दल, महाराष्ट्र सरकार में भाजपा की सहयोगी शिवसेना, नीतीश कुमार की जनता दल (यू) और दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने इस बंद का विरोध किया है। आम आदमी पार्टी (आप) ने रविवार को ही स्पष्ट कर दिया था कि वह कांग्रेस द्वारा बुलाए गए सोमवार के भारत बंद में शामिल नहीं होगी।
यहां पढ़ें विपक्ष के भारत बंद को लेकर हर अपडेट
- विपक्षी नेताओं के साथ तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर धरना दे रहे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि साल 2014 में प्रधानमंत्री मोदी जहां भी गए कोई न कोई वायदा करते आए लेकिन अब वह अपने वायदों को पूरा नहीं कर पा रहे हैं। राहुल ने 80 के पार पहुंची पेट्रोल की कीमतों के लिए भी सरकार को जिम्मेदार बताया।
- उन्होंने सवाल उठाते हुए पूछा कि तेल की कीमतों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जवाब क्यों नहीं दे रहे हैं। राहुल गांधी ने कहा, 'प्रधानमंत्री कहते हैं कि पिछले 4 साल में जो हुआ वह बीते 70 साल में नहीं हुआ। यह बात सच है क्योंकि बीते 70 साल में देश की हालत इतनी खराब नहीं थी।'
- भारत बंद के मौके पर बोलते हुए राहुल गांधी ने विपक्षी एकता की भी बात की। उन्होंने कहा कि विपक्ष मिलकर आगामी चुनाव में भाजपा सरकार को मिलकर हराएगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें