केरल की नन के साथ रेप मामले में मिशनरीज ऑफ जीसस संस्था से क्लीन चिट मिलने के एक दिन बाद जालंधर के बिशप फ्रैंको मुलक्कल ने अपने पद से अस्थायी रूप से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने विश्वास जताया है कि वह इस पूरे मामले में पाक साफ होकर निकलेंगे.
बिशप फ्रैंको मुलक्कल ने जालंधर डायोसीस की अपनी प्रशासनिक जिम्मेदारी एक वरिष्ठ पादरी को सौंप दी है. बिशप मुलक्कल ने एक सर्कुलर में कहा कि मेरी अनुपस्थिति में मोन्साइनोर मैथ्यू कोक्कन्डम सामान्य रूप से ही डायोसीस का प्रशासन देखेंगे.वहीं यह पूरा मामला वेटिकन पहुंच गया है. भारत से चर्च का एक प्रतिनिधि वेटिकन में है और उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में वह इस मामले में हस्तक्षेप कर सकता है.
फ्रेंकों ने अंतरविभागीय सर्कुलर जारी कर कहा है कि उन्हें लगता है कि उन्हें पुलिस की आगे की जांच के लिए केरल जाना पड़ेगा। उनकी अनुपस्थिति में मैथ्यू कोककंडम सारा कार्यभार देखेंगे। जालंधर स्थित बिशप हाउस के जन संपर्क अधिकारी फादर पीटर का कहना है कि बिशप ने इस्तीफा नहीं दिया सिर्फ अपनी अनुपस्थिति में अपनी जिम्मेदारी दी है। फादर फ्रेंको के मुताबिक यह एक सामान्य प्रक्रिया है। पहले भी उनकी अनुपस्थिति में मैथ्यू उनका कार्य देखते रहे हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें