SC/ST एक्ट का विरोध कर रहे प्रसिद्ध कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर आगरा में लिए गए हिरासत में

SC/ST के मुद्दे पर तमाम लोग विरोध का बिगुल बजाए हुए हैं वहीं प्रसिद्ध कथावाचक देवकी नंदन ठाकुर भी इस मुद्दे पर आगरा में प्रेस कांफ्रेस करने से पहले ही हिरासत में ले लिए गए।बताया जा रहा है किदेवकी नंदन ठाकुर की खंदौली में महापंचायत आयोजित थी। इस महापंचायत पर प्रशासन ने रोक लगाई थी, लेकिन इसके बाद भी देवकी नंदन ठाकुर अपनी बात रखने आगरा के एक होटल में पहुंचे थे। देवकीनंदन ठाकुर ने इसे लोकतंत्र की हत्या करार दिया है वहीं हंगामा करते हुए उनके साथ कुछ समर्थकों ने नारेबाजी भी की।पुलिस के मुताबिक हिरासत में लेने के कुछ समय बाद ही देवकीनंदन ठाकुर को रिहा कर दिया गया, यहां से उन्हें मथुरा भेज दिया गया है। गौरतलब है कि देवकी नंदन ठाकुर एससी-एसटी एक्ट के मसले पर अपनी राय रख रहे हैं और वो बहुत जल्द ही इस मुद्दे पर बड़ा आंदोलन करने की बात भी कह रहे हैं।

'सर्वसमाज का होगा महाकुंभ'
देवकीनंदन ठाकुर ने अपने अगले कदम के बारे में बताया, 'अगला कदम 18 नवंबर को हम भोपाल में एक भव्य आयोजन कर रहे हैं। यह सर्वसमाज महाकुंभ होगा। यहां लाखों लोग होंगे। हमने इस बात की घोषणा कर दी है। सरकार के पास दो महीनों का समय है, मुझे उम्मीद है कि वह कुछ कर सकें।'

टिप्पणियाँ