OnePlus 5G: जानें, वनप्लस 6T से कितना महंगा होगा 5G स्मार्टफोन


चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी OnePlus ने हाल ही में ऐलान किया था कि वह अगले साल अपना पहला 5G स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। इस बीच इसकी कीमत से जुड़ी एक नई जानकारी सामने आई है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, वनप्लस के पहले 5जी फोन की कीमत 650 डॉलर (करीब 46,444 रुपये) रखी जाएगी। यानी यह कंपनी के लेटेस्ट स्मार्टफोन वनप्लस 6T से भी महंगा होगा। तो अगर अगले साल आप भी यह 5जी फोन खरीदने का सोच रहे हैं तो करीब 100 डॉलर (करीब 7,145 रुपये) ज्यादा चुकाने के लिए तैयार हो जाइए।

अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इस फोन में ऐसा क्या खास होगा जिसकी वजह से ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी। तो बता दें कि 5जी स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन X50 सेल्यूलर मॉडम के साथ क्वालकम स्नैपड्रैगन 8150 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जएगा।

वनप्लस का 5जी फोन अगले साल लॉन्च होने वाले उन स्मार्टफोन्स में से एक है, जो 5जी सपॉर्ट के साथ पेश किया जाएगा। कंपनी ने इसी साल अगस्त में इसकी टेस्टिंग की थी। गौरतलब है कि वनप्लस के अलावा हुवावे, एचएमडी ग्लोबल और शाओमी जैसी कंपनियां भी अगले साल अपने 5जी फोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं।

टिप्पणियाँ