भोपाल DIG ने लिया चार्ज, बड़े पैमाने पर बदलाव की संभावना



भोपाल। राजधानी भोपाल के नए डीआईजी इरशाद वली ने आज बुधवार दोपहर को डीआईजी धर्मेन्द्र चौधरी से एक सादे मगर गरिमामय कार्यक्रम में चार्ज लिया। चार्ज लेने के दौरान जिले के सभी सीनियर अफसर मौजूद थे।

मीडिया से मुखातिब होते हुए 2004 बैच के आईपीएस इरशाद वली ने कहा कि जिले की आपराधिक व भौगोलिक स्थिति का जायजा लेने के बाद रणनीति तैयार की जायेगी। उन्होंने कहा कि पुलिस का पूरा प्रयास रहेगा कि अपराध में कमी आये और अपराधियों में भय पैदा हो।रशाद वली ने आगे बताया की वह भी टीम वर्क के साथ अपराधों पर लगाम लगाएंगे। कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने की हर संभव कोशिश की जाएगी। वही इरशाद वली ने शहर वासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकानाएं भी दी।

माना जा रहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर डीआईजी इरशाद वली बड़े पैमाने पर जिले के पुलिस महकमे में बदलाव कर सकते हैं।

टिप्पणियाँ