न में बैठते ही हर शख्स की कोशिश रहती है कि उसे विंडो सीट मिल जाए लेकिन हर बार ऐसा संभव नहीं हो पाता। ट्रेन में विंडो सीट पाने के लिए पहले आओ और पहले पाओ की स्थिति रहती है और इसके लिए कई बार विवाद भी होते हैं। लेकिन अब अगर आपको ट्रेन में यह विंडो सीट चाहिए तो उसके लिए अलग से पैसा चुकाना होगा।
जी हां, रेलवे में अब विंडो सीट बुक कराने पर आपको अधिक पैसे खर्च करना होंगे। फिलहाल विंडो सीट के लिए अतिरिक्त पैसा नहीं लिया जाता है। रेलवे फ्लेक्सी फेयर में बदलाव पर भी विचार कर रहा है ताकि ज्यादा लोग मूल किराए पर यात्रा कर सकें। इसके अलावा, साइड बर्थ किराए में भी कटौती की संभावना है।
‘ऑन और ऑफ सीजन’ का फॉर्मूला लागू करने पर भी विचार किया जा रहा है। इसके अमल में आने पर त्योहारों के मौसम में यात्रियों को सामान्य से ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं। वहीं, ऑफ सीजन में रेलवे किराये को कम रख सकता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें