उत्तरप्रदेश के भदोही में शनिवार सुबह एक पटाखा कारोबारी के घर में हुए विस्फोट में 10 लोगों की मौत हो गई। धमाका इतना तेज था कि मकान ढह गया। मलबे में कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है। घर के अंदर लगातार धमाके होने से राहत और बचाव कार्य में देरी हुई।लिस के मुताबिक, रोटहां गांव के इरफान मंसूरी का पटाखों का कारोबार है। उसने घर में ही पटाखों की दुकान खोल रखी थी। सुबह 11 बजे घर में तेज धमाका हुआ। पुलिस को शक है कि इरफान ने घर में बड़ी मात्रा में अवैध तरीके से बारूद या कोई ज्वलनशील पदार्थ जमा कर लिया था।
आईजी पीयूष श्रीवास्तव ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई है। मलबे को जेसीबी मशीनों से साफ कराया जा रहा है। बम निरोधक दस्ते को भी जांच के लिए बुलाया गया है।