Aleppi-Tata Express: ओडिशा में ट्रैकमैन की सूझबूझ से बची एलेप्पी-टाटा एक्सप्रेस

राउरकेला। चक्रधरपुर रेल मंडल स्थित बंडामुंडा के केबिन के पास रविवार की सुबह एलेप्पी से टाटा जा रही एलेप्पी-टाटा एक्सप्रेस को ट्रैकमैन ने दुर्घटनाग्रस्त होने से बचा लिया। राउरकेला से रवाना होने के बाद ट्रेन तेज गति से टाटा की ओर जा रही थी। तभी ट्रैकमैन को पटरी में दरार दिखी। उसके बाद वह लाल झंडी लेकर ट्रेन की दिशा में दौड़ा।

लाल झंडा देख तेज रफ्तार ट्रेन रूक गई और एक बड़ा हादसा टल गया। बताया जाता है कि राउरकेला पीडब्लूआइ के अधीन कार्यरत 44 वर्षीय ट्रैकमैन राम श्रेया दास रविवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे जब बंडामुंडा के केबिन के निकट ट्रैक की जांच कर रहे थे, तभी उन्हें पटरियों के बीच एक जगह दरार नजर आई। इसके पांच मिनट बाद 7.35 बजे उसी पटरी पर एलेप्पी- टाटा एक्सप्रेस 50 से 60 किलोमीटर की रफ्तार से आती नजर आई।