Madhya Pradesh IAS Transfer List : दो अपर मुख्य सचिव पांच प्रमुख सचिव और दो संभागीय आयुक्तों का स्थान तरण

प्राप्त जानकारी के अनुसार कल शाम तक या परसों सुबह तक दो अपर मुख्य सचिव पांच प्रमुख सचिव और दो संभागीय आयुक्तों के साथ 8 एच ओ डी और चार कलेक्टरों के स्थान तरण ओं को अंतिम रूप दिया जा चुका है यह सूची भी कल देर रात्रि या परसों सुबह जारी कर दी जाएगी मैं भी चौंकाने वाले नाम आने वाले हैं यह सब कुछ लोकसभा चुनाव के मद्देनजर किया जा रहा है दो एच ओ डी तो इतने ताकतवर हैं जिम के नामों पर  प्रशासन में कसावट आने के संकेत  आने लगेंगे यह जो ताकतवर काफी दिनों से अपनी कुर्सी बचाने में जद्दोजहद कर चुके हैं लेकिन हर तरफ से उन्हें निराशा नजर आ रही है इसी तरह से 2 दिन के भीतर आईपीएस की भी एक बड़ी सूची आने की संभावना है जिसमें कुछ पुलिस अधीक्षक ओं के नाम भी शामिल हैं इसमें कुछ आईजी कुछ डीआईजी भी शामिल हैं और कुछ एच ओ डी वी पुलिस विभाग के हैं !