गूगल और ऐपल ने हटाया TikTok, लोग यहां से कर रहे हैं डाउनलोड



Apple और Google मद्रास हाईकोर्ट के ऑर्डर के बाद पॉपुलर वीडियो शेयरिंग ऐप TikTok को अपने प्ले स्टोर से हटा दिया है. यानी अब इस ऐप को गूगल के प्ले स्टोर और ऐपल के ऐप स्टोर से डाउनलोड नहीं किया जा सकेगा. हालांकि कुछ लोग इसे कई थर्ड पार्टी ऐप वेबसाइट से डाउनलोड कर रहे हैं, इसमें प्रमुख नाम APK मिरर का है.

आपको बता दें हाल ही में मद्रास कोर्ट ने केंद्र सरकार से TikTok ऐप को बैन करने के लिए कहा था. कोर्ट ने ये फैसला एक जनहित दायर किए जाने के बाद लिया था. इसके बाद चीनी कंपनी Bytedance टेक्नोलॉजी ने कोर्ट से ऐप पर से बैन खत्म करने की अपील की थी, हालांकि कोर्ट ने अनुरोध अस्वीकार कर दिया था. ऐप पर पॉर्नोग्राफिक कंटेंट को बढ़ावा देने के आरोप था.