नई मोदी सरकार में किसानों को मिलेगी 6 हज़ार रुपए सालाना



प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजाना का दायरा बढ़ा दिया गया है, अब इस योजना में छोटे-बड़े सभी किसानों को 6 हज़ार रुपये उनके बैंक अकाउंट के जरिए सालाना दिया जाएगा. अब इसका लाभ 14.5 करोड़ किसानों को मिलेगा.

इस योजना में पहले दो हेक्टेयर तक खेत वाले किसानों को 6 हज़ार रुपये प्रति साल तीन किस्तों में दिया जा रहे थे.

इसके अलावा किसान पेंशन योजना को भी मंजूरी दी गई है. इसके अंतर्गत 18 से लेकर 40 साल तक के किसान को एक रकम का अंश दान करना होगा और इतना ही हिस्सा सरकार की ओर से भी दिया जाएगा. जब ये किसान 60 साल की उम्र को पार कर लेंगे तो इन्हें 3000 रुपये का मासिक पेंशन मिलेगा.