दिल्ली सरकार ने कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) पर 2016 के राजद्रोह मामले में मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी.कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) के मामले को लेकर आप विधायक और प्रवक्ता राघव चड्ढा ने कहा कि दिल्ली सरकार के विधि विभाग ने उचित विचार-विमर्श के बाद गृह विभाग को इस मामले में अपनी राय दी. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने 20 फरवरी को मंजूरी प्रदान की. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने इसका स्वागत करते किया लेकिन कहा कि केजरीवाल सरकार ने मौजूदा राजनीतिक हालात के मद्देनजर शायद यह मंजूरी दी है.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें