दिल्ली के चुनाव में हनुमान जी की एंट्री हो गई है



दिल्ली के चुनाव में हनुमान जी की एंट्री हो गई है. केजरीवाल हनुमान चालीसा सुना रहे हैं. योगी आदित्यनाथ ओवैसी से हनुमान चालीसा सुनवाना चाहते हैं. वैसे BJP ने राजस्थान चुनाव में हनुमान जी को बुलाया था, उन्होंने जात-पात की बात से ख़फ़ा हो कर झटका दे दिया था !रोहित सरदाना का ये ट्वीट वाकई सोचने लायक है !

टिप्पणियाँ