प्रधान मंत्री मोदी ने उनकी गुरूद्वारे यात्रा की तस्वीरें साझा कीं ! इधर भारत में कोरोना संक्रमण से अब तक 2. 12 लाख लोग मरे

 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व पर आज सुबह गुरुद्वारा शीश गंज साहिब में पूजा की.



गुरुद्वारा सीस गंज साहिब  पर मोदी जी की कैमरामैन ने काफी  अच्छी तस्वीरें ली है , उन्होंने अपनसे सोशल मीडिया अकाउंट पर इसे अपने अनुयायियों के साथ साँझा भी किया ! कई लोगो ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए पुछा है की देश की कोरोना से जब ये दुर्दशा हो रही हो तब क्या किसी देश के प्रधानमंत्री को  असंवेदनशील   तस्वीरें खिचवाकर देश को क्या सन्देश देने चाह रहे है? 

टिप्पणियाँ