भोज ओपन यूनिवर्सिटी ने रामचरितमानस से जुड़ा पाठ्यक्रम बनाया विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर बताया कि विधायक ये कोर्स कर सकते हैं लेकिन 230 MLA में से किसी ने दाखिला नहीं लिया
3000 रुपये फीस देकर साल भर में विधायक जी रामचरितमानस का ज्ञान ग्रहण कर सकते थे,अयोध्या शोध संस्थान ने भोज विश्वविद्यालय के साथ मिलकर विधायकों के लिये पाठ्यक्रम तैयार किया था, विधानसभा में एक दर्जन 5वीं,7 विधायक 8वीं पास, 13 विधायक दसवीं पास हैं. 37 विधायक 12वीं तक शिक्षित हैं.
#मध्यप्रदेश
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें