#1

मध्य प्रदेश राज्य में, आगामी चुनाव लोगों के बीच हलचल पैदा कर रहे हिंदू गुरु

फ़रवरी 23, 2023 ・0 comments
 मध्य प्रदेश राज्य में, आगामी चुनाव लोगों के बीच हलचल पैदा कर रहे थे, लेकिन सिर्फ राजनेताओं के कारण नहीं। यह हिंदू गुरु थे जो राजनीतिक क्षेत्र में केंद्र स्थान ले रहे थे। अपने बड़े अनुयायियों के साथ, इन गुरुओं के पास वोटों को प्रभावित करने और सरकार को प्रभावित करने की शक्ति थी। इनमें सबसे प्रमुख पंडित प्रदीप मिश्र, पंडोखर सरकार और पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री थे।     यह मार्च 2022 था, और सरकार उथल-पुथल में थी। गुरुओं से घनिष्ठ संबंध के लिए चर्चित कथाकार पंडित प्रदीप मिश्र से बात करने गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा पहुंचे थे. मिश्र ने कहा था कि सरकार गुरुओं की कृपा से चल रही है और पूरी सरकार उन्हीं की है. इस बयान से मध्य प्रदेश में राजनीतिक बवाल मच गया था, हर कोई गुरुओं के साथ अपनापन दिखाने की कोशिश कर रहा था। यहां तक कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी एक गुरु का हालचाल पूछा था। सीहोर जिले के कलेक्टर और एसपी तो पंडित प्रदीप मिश्र के चरणों में नतमस्तक भी हो गए थे. लोग सवाल कर रहे थे कि महज कुछ लाख फॉलोअर्स वाले बाबा में मध्यप्रदेश की आठ करोड़ आबादी से ज्यादा ताकत कैसे हो गई।   पंडित प्रद
 मध्य प्रदेश राज्य में, आगामी चुनाव लोगों के बीच हलचल पैदा कर रहे हिंदू गुरु
Read post
#2

मध्य प्रदेश के 230 MLA में से किसी ने दाखिला नहीं लिया

जनवरी 05, 2022 ・0 comments
भोज ओपन यूनिवर्सिटी ने रामचरितमानस से जुड़ा पाठ्यक्रम बनाया विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर बताया कि विधायक ये कोर्स कर सकते हैं लेकिन 230 MLA में से किसी ने दाखिला नहीं लिया  3000 रुपये फीस देकर साल भर में विधायक जी रामचरितमानस का ज्ञान ग्रहण कर सकते थे,अयोध्या शोध संस्थान ने भोज विश्वविद्यालय के साथ मिलकर विधायकों के लिये पाठ्यक्रम तैयार किया था, विधानसभा में एक दर्जन 5वीं,7 विधायक 8वीं पास, 13 विधायक दसवीं पास हैं. 37 विधायक 12वीं तक शिक्षित हैं.  #मध्यप्रदेश
मध्य प्रदेश के 230 MLA में से किसी ने दाखिला नहीं लिया
Read post
#3

भोपाल Lockdown 4 कंटेन्मेंट क्षेत्र के बाहर कुछ क्षेत्रो में गतिविधियों के लिये छूट

मई 18, 2020 ・0 comments
कलेक्टर ने धारा 144 के अंतर्गत जिले में चौथे चरण के लिये आदेश जारी किए भोपाल को छह ज़ोन में विभाजित किया भोपाल जिले में कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या में वृद्धि होने एवं कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कलेक्टर श्री तरुण पिथोड़े ने धारा 144 के अन्तर्गत आदेश जारी किया है। यह आदेश दिनांक 31 मई 2020 तक लागू रहेंगे । इन आदेशों में भोपाल शहर को मुख्यत 6 सेक्टर में विभाजित कर आवश्यक गतिविधियों को सशर्त अनुमति प्रदान की गई है। जिन क्षेत्रों में *कोलार सेक्टर* में कोलार गेस्ट हाउस से बंसल अस्पताल चौराहा से काला पानी एवं हबीबगंज अंडरब्रिज से बावरिया कला तक, *होशंगाबाद रोड सेक्टर* में आईएसबीटी से मिसरोद थाना समरधा तक ( बागसेवनिया लहरपुर जाट खेड़ी इंच जाने हेतु कनेक्टिंग रोड को छोड़कर) , *रातीबड़ सेक्टर* में सूरज नगर तिराहे से रातीबड़ थाना क्षेत्र की सीमा तक, *गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया सेक्टर* में रायसेन रोड निजामुद्दीन रोड अयोध्या बायपास रोड से करारिया गांव तक, *बीएचईएल सेक्टर* क्षेत्र में कस्तूरबा अस्पताल से बीएचईएल कॉलोनी से बिजली कॉलोनी होते हुए पटेल नगर तक (नेहरू नगर, पिपलानी
भोपाल Lockdown 4 कंटेन्मेंट क्षेत्र के बाहर कुछ क्षेत्रो में गतिविधियों के लिये छूट
Read post
#4

मध्यप्रदेश को फॉर्मास्युटिकल हब बनाया जाएगा : मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ

फ़रवरी 29, 2020 ・0 comments
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा है कि मध्यप्रदेश को फॉर्मास्युटिकल हब बनाया जाएगा। श्री कमल नाथ ने इससे जुड़ी औद्योगिक इकाइयों से आग्रह किया कि वे मध्यप्रदेश आएं और निवेश करें। मुख्यमंत्री इंदौर में पीथमपुर औद्योगिक संगठन के प्रतिनिधियों को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश में फॉर्मास्युटिकल के क्षेत्र में व्यापक संभावनाएँ है। इससे जहाँ एक ओर इससे जुड़ी कंपनियों को जरूरत के संसाधन उपलब्ध होंगे, वहीं दूसरी ओर प्रदेश के लोगों को रोजगार मिलेगा। श्री कमल नाथ ने बताया कि सन फार्मा कंपनी ने रिसर्च का काम शुरू कर दिया है। प्रदेश में उपलब्ध जड़ी-बूटियों की मदद से कैंसर के ईलाज की दवा का 70 प्रतिशत अनुसंधान कार्य पूरा कर लिया गया है। मुख्यमंत्री ने सभी औद्योगिक इकाइयों से कहा कि वे अपने संस्थान में सोलर प्लांट लगवाएं। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में कई नई तकनीक भी आई हैं, जिसमें सोलर से उत्पादित बिजली को स्टोर करने की तकनीक भी शामिल है। उन्होंने कहा कि राज्य शासन इसके लिए अनुदान भी दे रही है। मुख्यमंत्री ने पीथमपुर औद्योगिक संगठन के प्रतिनिधियों से चर्चा कर उनकी
मध्यप्रदेश को फॉर्मास्युटिकल हब बनाया जाएगा : मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ
Read post
#5

दिग्विजय सिंह 16 साल बाद अपने लिए वोट मांगेंगे !

मार्च 30, 2019 ・0 comments
अपनी उम्मीदवारी का ऐलान होने के बाद वो देर रात भोपाल पहुंचे, पहले उन्होंने दरगाह जाकर जीत की मन्नत मांगी. भोपाल लोकसभा सीट से कांग्रेस का उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद दिग्विजय सिंह पहली बार भोपाल आए. देर रात सड़क के रास्ते भोपाल पहुंचे दिग्विजय सिंह ने मशहूर दरगाह पर मशहूर दरगाह पर मत्था टेका. दिग्विजय सिंह दूसरों के लिए अक्सर वोट मांगते रहे लेकिन 16 साल बाद अपने लिए वोट मांगेंगे. उमाभारती ने कहा- दिग्विजय सिंह के भ्रष्टाचार साबित करने का मुझे मौका ही नहीं मिला प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमाभारती शुक्रवार को भी एक के बाद दस ट्वीट कर भोपाल संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह पर जमकर बरसीं। गुरुवार को भी उमाभारती ने लगातार आठ ट्वीट कर दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा था। उमा ने कहा कि उनके मुख्यमंत्री रहते हुए दिग्विजय सरकार के भ्रष्टाचार की जांच बैठाई थी, लेकिन मुझे इसे साबित करने का मौका नहीं मिला। अब मैं भोपाल की हर गली में दिग्विजय के खिलाफ प्रचार करुंगी।
दिग्विजय सिंह 16 साल बाद अपने लिए वोट मांगेंगे !
Read post