पागलखाने में था लापता कॉमेडियन, कहा- बाहर आने में किसी ने नहीं की मदद

कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर की लापता होने की मिस्ट्री उलझती ही जा रही है. सिद्धार्थ ने वीडियो जारी कर यह तो बता दिया है वो सुरक्षित हैं, लेकिन पिछले 4 महीने से वो कहां थे, इस पर सस्पेंस बना हुआ है. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा है कि वो पागलखाने में थे.SpotboyE को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा- मैं पागलखाने में भर्ती था. मेरा परिवार जायदाद के विवाद में फंसा था. मैंने पागलखाने में देखा कि मरीजों को शॉक ट्रीटमेंट दिया जाता है. मैं डिप्रेशन में जा रहा था. किसी को नहीं पता कि मैं अभी कहां हूं, लेकिन मैं अभी जिन लोगों के साथ रह रहा हूं, उन्होंने इस ट्रॉमा से निकलने में मेरी मदद की है.

टिप्पणियाँ