WhatsApp पर ऐसे करें कमाई! छोटे कारोबारी यहां से ले सकते हैं ट्रेनिंग

अभी तक आपको सिर्फ व्हाट्सऐप का एक ही रोल पता होगा. वो है किसी से बात करने का. अब व्हट्सऐप मेसेज के अलावा कॉल और विडियो कॉल की फैसिलिटी भी देता है. आपको जानकार थोड़ी हैरानी हो की व्हाट्सऐप अब आपको अपना बिज़नेस शुरू करने में भी मदद कर सकता है. WhatsApp ने हाल ही में छोटे कारोबारियों के लिए एक बड़ी पहल की घोषणा की है.WhatsApp का कहना कहा है कि वह कंफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (CII) के साथ मिलकर, छोटे कारोबारियों (SMEs) को ट्रेनिंग देगा, जिससे कोई भी बिज़नेसमें उस प्लेटफॉर्म का फायदा उठाकर अपनी कमाई बढ़ा सकें.व्हाट्सऐप और CII के बीच हुई पार्टनरशिप: WhatsApp और CII मिलकर छोटे कारोबारियों के लिए बिजनेस कम्युनिकेशन बढ़ाने का काम करेंगे. इसके लिए CII के एसएमई टेक्नोलॉजी फेसिलिटेशन सेंटर का इस्तेमाल कया जाएगा. यह सेंटर नवंबर 2016 में शुरू हुआ था.व्हाट्सऐप के हैं 30 लाख यूजर्स: दुनिया भर में लगभग 30 लाख WhatsApp बिजनेस ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं. जो लोग ट्रेनिंग में व्यक्तिगत तौर पर शामिल नहीं हो सकते, उनके लिए वेबिनार का आयोजन किया जाएगा और पूरा ट्रेनिंग मैटेरियल CII SME वेबसाइट पर भी उपलब्ध होगा.

टिप्पणियाँ