पोर्न स्टार के साथ God, Sex and Truth ला रहे राम गोपाल वर्मा, पोस्टर ने ही मचा दिया हंगामा



राम गोपाल वर्मा जब भी चर्चा में आते हैं तब कुछ धमाका होता है। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। रामू एक पोर्न स्टार मिया मालकोवा को बॉलीवुड में लॉन्च करने जा रहे हैं। फिल्‍म का नाम है God, Sex and Truth.जी हां, रामू का ये अपकमिंग प्रोजेक्ट अब खूब सुर्खियां बटोर रहा है। मिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने बॉलीवुड डेब्यू का पोस्टर शेयर किया है। मिया ने लिखा, 'सनी लियोनी के बाद एक और पोर्न स्टार बॉलीवुड में एंट्री करने जा रही हैं।'

 

टिप्पणियाँ