#1
Shaheen bagh protest : पुलिस की अपील को ठुकराया , हटने को तैयार नहीं प्रदर्शनकारी
जनवरी 15, 2020 ・0 comments ・Topic: latest news in hindi shaheen bagh shaheen bagh delhi shaheen bagh delhi protest shaheen bagh news TOP STORIES
राजधानी दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में पिछले एक महीने से जारी प्रदर्शन को अब बंद करने की कोशिश की जा रही है. कोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से बातचीत की है और रास्ता खाली करने की अपील की है. शाहीन बाग की तर्ज पर ही कई अन्य क्षेत्रों में इस प्रकार का प्रदर्शन शुरू हो गया है. इसके अलावा आज भी जामिया और जेएनयू में दिल्ली पुलिस के एक्शन के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन जारी है. शाहीन बाग में धरना देनेवालो का यदिं "लोकतांत्रिक अधिकार" है तो प्रतिदिन हजारों लोगो ,बूढ़े ,बच्चों की आवाजाही को बलपूर्वक बाधित होना क्या है ?