‪Mia Malkova‬, : राम गोपाल वर्मा का दावा, मोदी-अंबानी से ज्यादा सर्च होती है God, Sex And Truth की एक्ट्रेस

राम गोपाल वर्मा की अपकमिंग फिल्म God, Sex And Truth ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में खलबली मचा दी है। इस फिल्म में रामू ने पोर्न स्टार मिया मालकोवा को लॉन्च किया है। सनी लियोनी के बाद मिया दूसरी पोर्न स्टार हैं जिन्हें बॉलीवुड में काम करने का मौका मिला है।कुछ दिन पहले ही रामू ने अपनी इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया था। जिसमें मिया न्यूड थीं और अपना एक्सपीरियंस शेयर कर रही थीं। अब रामू ने इस बात का भी दावा किया है कि उनकी फिल्म की एक्ट्रेस पीएम मोदी और मुकेश अंबानी से ज्यादा सर्च होती हैं। इस बात की जानकारी रामू ने ट्वीट कर दी है।

टिप्पणियाँ