Aditi Govitrikar : ने लगाया पति पर आरोप- बाथरूम में घसीट कर मारा, चेहरे पर बार-बार थूका

टीवी और बॉलीवुड की एक एक्‍ट्रेस के साथ घरेलू हिंसा का खौफनाक मामला सामने आया है।

15 मार्च 2010 में उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ सभरवाल से मुंबई में शादी की. ये लव मैरिज थी. दोनों का एक बेटा भी है, जिसका नाम आशमान है. हालांकि आरजू ने आरोप लगाया है कि सिद्धार्थ ने उसकी नॉलेज के बिना बेटे की कस्टडी ले ली है.



आरजू गोवित्रकर ने अपने पति सिद्धार्थ पर मारने-पीटने का आरोप लगाया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक़ एक्ट्रेस ने वर्ली पुल‍िस स्टेशन में श‍िकायत दर्ज कराई है। उन्होंने पुल‍िस को घर में लगे सीसीटीवी फुटेज भी सौंपे हैं जिसमें साफ देखा जा सकता है कि सिद्धार्थ आरजू को तमाचा मार रहा है। आरजू ने पुलिस को दिए गए बयान में कहा है कि सिद्धार्थ पिछले कई वर्षों से उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं। मार्च 2010 में दोनों ने लव मैरेज की थी। दोनों का 5 साल का एक लड़का आशमन भी है। आपको बता दें कि आरजू मिस इंडिया-मिस वर्ल्‍ड रह चुकीं एक्‍ट्रेस अदिति गोवित्रकर की बहन हैं। आरजू ने फिल्‍म बागवान में काम किया था।