WBBSE Madhyamik Result 2019 Live Updates: नतीजे wbresults.nic.in पर घोषित, ये रहा Direct Link

WBBSE 10th Madhyamik Result 2019 Live updates: पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( WBBSE 10th Result 2019 ) ने 10वीं परीक्षा परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। सुगाता दास ने 694 मार्क्स के साथ टॉप किया है। इस बार West Bengal 10th result में कुल 86.07 फीसदी पास हुए हैं। ईस्ट मिदनापुर का रिजल्ट सबसे बेहतर रहा। यहां 96.10 फीसदी स्टूडेंट्स पास हो गए हैं। कोलकाता 92.13 फीसदी रिजल्ट के साथ दूसरे स्थान पर रहा। West Bengal madhyamik result 2019 बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbbse.org और wb.allresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं। छात्र रिजल्ट जारी होने के दिन से ही अपने स्कूलों से मार्कशीट ले सकते हैं। स्कूल के प्रधानाचर्यों को 11 बजे दिन के बाद मार्कशीट बांटी जाएगी।