जम्मू-कश्मीर में विवादास्पद Article 35-ए को हटाने के लिए उल्टी गिनती शुरू हो गई है ? क्या १५ अगस्त को इसे ख़तम किया जायेगा ?
सरकार का कहना है की १०००० सुरक्षा बालो की नियुक्ति अमरनाथ यात्रिओ के सुरक्षा के लिए कराइ गयी है ! हलाकि घाटी में लोग सहमे हुए है और अफरा तफरी मची हुई है ! सरकार ने जिस अंदाज़ से टूरिस्टों को कश्मीर से जाने के कहा है उसकी वजह से कश्मीर में अफरा तफरी मची हुई है ! हलाकि सरकार का दावा है की अफवाहों पर दयँ न दे सुरक्षा बालो को आतंकवादी घटनाओ से लड़ने के लिए नियुक्त किया गया है ~ कई लोगो का ये भी मान न है की सरकार Article 35 A को १५ अगस्त के पहले ख़तम कर सकती है ! उमर अब्दुल्ला आज इसी मुद्दे पर गवर्नर सत्यपाल मलिक से मिलने गए है !
जानिए क्या कहते है नेता -
मैंने आज कश्मीर के कुछ सांसदों को समझाया कि अनुच्छेद 370 की मृत्यु तब ही हो गई थी जब 5 लाख कश्मीरी हिंदुओं और सिखों को कसाईयो ने निकाल दिया था बलात्कार किया गया था मारा गया था । आर्ट 370 और परिणाम के रूप में आर्ट 35 ए को ख़तम कर देना चाहिए,- सुब्रमणियम स्वामी